Heavy rain in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात में मूसलाधार बारिश के चलते जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई हैं। पूरे राज्य में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इसके तहत कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। गुजरात में बारिश के चलते तीन मौते हो चुकी हैं। वहीं राज्य सरकार ने बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 व एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की हैं।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब 17 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया हैं। वहीं 1,653 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। हाल ही में सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, और छोटा उदेपुर जिलों में कुल 523 सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं।
गुजरात के कई जिलों में रेड अर्लट जारी
गुजरात के कई जिलों को IMD द्वारा रेड अलर्ट जारी किया हैं, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को छुट्टियां रद्द करने को कहा गया है। आज भी 27 अगस्त इन जगहों कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, तापी, नवसारी, वलसाड, दाहोद और पंचमहाल जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। IMD के अनुसार, हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
Heavy rain in Gujarat
यातायात सेवाएं प्रभावित
गुजरात में भारी बारिश के बाद हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार ने 586 सड़कों को बंद कर दिया है, जिसके कारण बस सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशनों में पानी भर जाने से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट ने बताया है कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों को आज बंद रखने का निर्णय लिया गया।