AB News

Heat Wave In Raipur : राज्य में मौसम विभाग के द्वारा हीट वेव अलर्ट के दौरान अमलेश्वर में कथा सुनने आये वृद्ध की लू लगने से मौत, कई लोग हो रहे डिहाइड्रेशन का शिकार

Heat Wave In Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश ने नौतपा में अभी मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी करते हुए लोगो को दिन में सिर्फ काम से ही घर बहार निकलने की सलाह दी है। ऐसे में राजधानी के अमलेश्वर में हो रहे कथा स्थल पर कथा सुनने आये धरसीवा निवासी 70 वर्षीय तीरथ राम साहू पहुंचे थे।

जहा तीरथ राम साहू को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े। परिजनों द्वारा जब उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर ले जाया गया, जहा पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें अभी अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कर रहे हैं।

Heat Wave In Raipur

अभी पुरे देश में लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे है ऐसे रायपुर में शिव महापुराण कथा स्थल अमलेश्वर में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर कथा सुनने आए कई श्रोता दस्त सहित डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। वहीं बुजुर्ग लोगों को बीपी की समस्या भी आ रही है। ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। अमलेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए अस्थाई कैंप पर बुधवार को दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। साथ ही साथ एक महिला को के दस्त के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिट रेफर किया गया है।

Exit mobile version