Head constable’s wife and daughter murdered in Surajpur update
सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में फरार आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह झारखंड के गोदरमाना से बस में सवार होकर अंबिकापुर आ रहा था, जब बलरामपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जानकरी के मुताबिक, बलरापुर पुलिस की एक टीम साथ आरोपी कुलदीप साहू को लेकर सूरजपुर रवाना हो गई है। वही इससे पहले कुलदीप साहू से बलरामपुर साइबर सेल में पूछताछ और शिनाख्त की गई है। बताया जा रहा है कि कुलदीप वारदात के बाद झारखंड भाग गया था। बलरामपुर पुलिस ने उसकी लोकेशन का लगातार पता लगाया और उसे वहीं से ट्रेस किया। इसके बाद, पुलिस ने बलरामपुर कोतवाली के सामने बस रोककर कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया। फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये था मामला
सूरजपुर के हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख(16) की घर से 5 किलोमीटर दूर नहर में लाश मिली थी। घटना के दिन हेड कॉन्स्टेबल नाइट पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो पूरा घर में खून बिखरा हुआ था। इस घटना को आरोपी कुलदीप साहू ने अंजाम दिया था। जिसके बाद उसकी लगातार खोजबीन जारी थी।
Head constable’s wife and daughter murdered in Surajpur update
हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी का शव नहर में मिला
इस घटना की सूचना हेड कॉन्स्टेबल कोतवाली थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन शुरू कर दी। वही सोमवार की सुबह मेहू फैज और आलिया शेख की लाश शव सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत के नहर में पड़ा हुआ मिला।
आरोपी ने पहले भी किया था हमला
बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल तालिब की पत्नी और बेटी रात को चौपाटी गए थे। उसी वक्त कुलदीप साहू नाम का युवक पहुंचा और उन दोनों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना कि सुचना मिलने पर तालिब अपनी बेटी और पत्नी को घर पहुंचाकर और आरोपी को ढुढंने निकल गया।
Head constable’s wife and daughter murdered in Surajpur update
शवों को गाड़ी में भरकर नहर किनारे फेंका
इसी बीच सूनेपन का मौका पाकर आरोपी कुलदीप साहू घर में घुसा। इसके बाद तालिब की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। फिर आरोपी ने दोनों के शवों को गाड़ी में भरकर नहर किनारे फेंक दिया। वही पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को बरामद कर लिया है। गाड़ी पूरी तरह खून से सना हुआ था।
क्या था विवाद
दरअसल, दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी और कुलदीप के बीच बिरयानी सेंटर में विवाद हो गया था। इस दौरान कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया था। इस घटना के बाद पुलिस लगातार कुलदीप की खोजबीन शुरू कर दी। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे। फिलहाल आरोपी कुलदीप साहू अभी भी गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे ढुढंने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।