spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

संदेशखाली यौन उत्पीड़न के आोरपी का हो सकता है एनकाउंटर! ममता बनर्जी पर अपने भतीजे को बचाने का आरोप

नई दिल्ली. संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले में अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है, जिससे विपक्षी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं, CPIM नेता मोहम्मद सलीम ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के फरार होने को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शाहजहां पुलिस और राज्य सरकार के मेहमान बनकर पुलिस सुरक्षा में है और हो सकती है कि ममता सरकार उसका एनकाउंटर करवा दे.

संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामला
संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामला

CPIM ने मोहम्मद सलीम ने सेंदशखाली मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, साफ है कि शाहजहां शेख पुलिस और राज्य सरकार के मेहमान बनकर रह रहे हैं, ये सभी अपराधी अभी पुलिस सुरक्षा में पुलिस गेस्ट हाउस में हैं, जहां ममता और अभिषेक के सबूतों के लिंक को कैसे हटाया जाए, इसको लेकर बातचीत चल रही है, इस तरह राजीव कुमार को सारे दस्तावेज मिल जाएंगे, फिर वह घोषणा करेंगे कि हमने शाहजहां को पकड़ लिया है, हो सकता है कि उसका (शाहजहां) का एनकाउंटर कर दिया जाए.

इसे भी पढ़े -सयुक्त किसान मोर्चा देशभर में मनाएगा आज ‘ब्लैक डे’, आक्रोश रैली निकालने का एलान, राजमार्गों पर ट्रैक्टर जुलूस

उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के दिग्गज नेताओं को ये समझना चाहिए कि कोई किसी के लिए नहीं है, क्योंकि ममता बनर्जी केवल अपने भतीजे की रक्षा करेंगी और किसी की नहीं. वहीं, जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कोलकाता में शाहजहां शेख के करीबियों के घर पर छापेमारी कर रही है. साथ ही ईडी ने टीएमसी नेता के पूछताछ के लिए 29 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

संदेशखाली: यौन शोषण के आरोपों पर विपक्ष ने टीएमसी को घेरा
संदेशखाली यौन शोषण के आरोपों पर विपक्ष ने टीएमसी को घेरा

इसे भी पढ़े – वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये दाऊद इब्राहिम के जीजा की गोली मारकर की गई हत्या

ये है पूरा मामला
टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, पिछले महीने राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाहजहां के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमले किए, जिसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं. इस मामले में टीएमसी के ब्लॉक प्रमुख शिबू हाजरा, जिला परिषद सदस्य और तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष जो अब निष्कासित कर दिए गए है, उत्तम सरदार का नाम सामने आया था

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले में हिंसा के बाद से हंगामा जारी है, जहां महिलाओं ने टीएमसी के नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध किया था. जिसके बाद इस मुद्दे को बीजेपी विधायकों में विधानसभा में उठाया था, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.