AB News

Breaking: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर देंगे इस्तीफा, एक दिन पहले पीएम मोदी ने की थी तारिफ, फिर कैसे बदला मन!

Breaking: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर देंगे इस्तीफा, एक दिन पहले पीएम मोदी ने की थी तारिफ

Haryana CM Manohar Lal Khattar will resign

एक दिन पहले ही द्वारका एक्सप्रे-वे के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ की और 24 घंटे बाद ही मनोहर लाल खट्टर सरकार पर खतरा मंडराने लगा, आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर की छुट्टी तय मानी जाने लगी है, बताया जा रहा है कि सीएम खट्टर कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे सकते हैं.

द्वारका एक्सप्रे-वे के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ की

दोपहर 12 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है, बैठक से पहले पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं, सीएम खट्टर पर खतरा मंडराने के साथ ही बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर भी खतरा मंडराने लगा है.

इसे भी पढ़े – यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण की कटेगी टिकट, कैसरगंज सीट से अवध ओझा सर लड़ सकते है चुनाव

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन टूटना लगभग तय माना जा रहा है और हरियाणा की नई सरकार में जेजेपी शामिल नहीं होगी, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने मंत्रिमंडल के साथ आज सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं, इसके बाद नए सिरे से हरियाणा में सरकार का गठन हो सकता है. मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा में सीएम की रेस में प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और संजय भाटिया आगे है. इसको लेकर बीजेपी ने दोपहर 12 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है.

इस कारण से टूटा भाजपा और जेजेपी का गठबंधन
सूत्र बताते है कि बीजेपी और जेजेपी के बीच लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है. हरियाणा में जेजेपी लोकसभा चुनाव के लिए 1 से 2 सीटों की मांग कर रही है, जबकि बीजेपी एक भी सीट नहीं देना चाहती है और सभी 10 सीटों पर लड़ना चाहती है.

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं और बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. बीजेपी के 41 विधायक है और उसे बहुमत के लिए 5 और विधायकों की जरूरत होगी. हरियाणा में कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के पास 10, हरियाणा लोकहित पार्टी के पास 1 और इंडियन नेशनल लोकदल के पास 1 विधायक हैं. इसके अलावा 6 निर्दलीय विधायक भी हैं.

Exit mobile version