Haryana Assembly Polls 2024
चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार अब हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों के लिए 1 की जगह अब 5 अक्टूबर को वोटिंग की प्रक्रिया किया जायेगा। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। बता दें कि हरियाणा चुनावों की तारीखों में बदलाव करने की मांग बीजेपी द्वारा की गई थी।
ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका थी। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।
read more – LPG Cylinder Price : आज फिर बढ़ा कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानिए नई कीमत
हरियाणा में चुनाव आयोग ने यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।
Haryana Assembly Polls 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर, राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ था। यही वजह है कि चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।
बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीखों को बदलने की अपील की थी। इसके पीछे बीजेपी ने दलील देते हुए कहा कि मतदान की तिथि के आगे-पीछे लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं। पार्टी की मांग के बाद चुनाव आयोग ने बैठक भी की थी।
लेकिन खबर आई कि चुनाव आयोग तारीख बदलने के पक्ष में नहीं है। वहीं शनिवार को आयोग ने हरियाणा चुनावों की तारीखों को 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर करने का ऐलान कर दिया।
read more – Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भी भारत का शानदार प्रदर्शन, जानिए आज भारत का शेड्यूल