Harda Madhya Pradesh News
Harda Madhya Pradesh News :हरदा: एमपी हरदा के पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ, जिसमें 6 व्यक्तियों की मौत की खबर आ रही है जबकि लगभग 40 लोग चोटिल हुए हैं। इस विस्फोट से पूरा शहर हिल गया है।
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का सवाल, देश में शादी नाम की चीज बची रहनी चाहिए या नहीं…पढ़े पूरी खबर
Harda Madhya Pradesh News :विस्फोट के पश्चात् भीषण आग ने पटाखा फैक्ट्री को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आसपास के लगभग 50 घर आग की चपेट में आ गए हैं। वहीं, जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते दिखाई दे रहे हैं।
फिलहाल, 20 से अधिक चोटिल व्यक्तियों को हरदा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। आसपास के जिलों के दमकल विभाग के वाहन भी हरदा के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इन घायलों के उपचार का खर्च सरकार उठाएगी। अभी छह लोगों की मौत की खबर मिली है।

गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए भोपाल, इंदौर में एडमिट कराया गया है। मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। दोबारा ऐसी कोई घटना न हो, इसको लेकर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में प्रातः धमाके होने के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा है।

खबर प्राप्त होने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला समेत दमकल विभाग के वाहन पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ। मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड
अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भोपाल एवं इंदौर में मेडिकल कॉलेज, एम्स एवं भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, इंदौर एवं भोपाल से दमकल विभाग के वाहनों को भेजा जा रहा है तथा राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर नर्मदापुरम से दमकल विभाग के वाहन तथा एंबुलेंस हरदा भेजे जा रहे हैं। नर्मदापुरम से भी स्टाफ हरदा के लिए रवाना हो गया है।