AB News

Happy Divorce : डिवोर्स के बाद बंदे का सेलिब्रेशन देख चौंके लोग…! दूध से स्नान कर मनाया अनोखा जश्न…! केक में लिखा- 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद…अब मैं सिंगल हूं…यहां देखें Video

Happy Divorce: People were shocked to see the man's post-divorce celebration...! He celebrated in a unique way by bathing in milk...! The cake read, "120 grams of gold and 18 lakh rupees in cash... I'm single now... Watch the video here."

Happy Divorce

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। Happy Divorce : शादी जहां जीवन की नई शुरुआत मानी जाती है, वहीं तलाक को अब भी समाज में नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है। लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग अब इसे एक नई शुरुआत के रूप में अपनाने लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही तलाक का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक युवक ने अपनी ‘आज़ादी’ को बेहद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया।
कर्नाटक के बीरादर डीके (Biradar DK) नाम के इस शख्स ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें सबसे पहले उसकी मां उसे दूध से स्नान कराती नजर आती हैं। इसके बाद वह नए कपड़े पहनता है और ‘Happy Divorce’ लिखा केक काटता है। और उसी केक में लिखा होता है- 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद दिया है। अब मैं सिंगल हूं, खुश हूं और आज़ाद हूं। मेरी ज़िंदगी, मेरे रूल्स। वीडियो पोस्ट होते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। पुरुष जहां उनके इस साहसिक फैसले की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं कई महिलाएं उन्हें ‘मम्मा बॉय’ कहकर ट्रोल कर रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, ऐसे ‘मम्मा बॉय’ के बेटे से लड़की बच गई, तो एक और ने कहा, अब उसकी मां ही उसका ध्यान रख लेंगी, दोबारा शादी मत करना। हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा- कम से कम उसने गलत रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला लिया, जो कई लोग समाज के डर से नहीं कर पाते।

समाज में बदलती सोच या दिखावटी बगावत?

भारत जैसे देश में तलाक के बाद अक्सर लोग अवसाद, सामाजिक दबाव और आत्मग्लानि का सामना करते हैं। लेकिन यह वीडियो बताता है कि अब कुछ लोग तलाक को ‘नई शुरुआत’ मानकर खुलकर जीने का निर्णय ले रहे हैं। हालांकि यह भी सच है कि रिश्तों में सम्मान और संतुलन जरूरी होता है, वरना ‘मम्मा बॉय’ बनाम ‘लिबरेटेड वुमन’ की बहस सोशल मीडिया पर यूं ही चलती रहेगी।
Exit mobile version