Haldwani Violence Update
Haldwani Violence Update :हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में उस समय हिंसा भड़क गई. जब नगर निगम अवैध मस्जिद और मदरसा पर कार्रवाई करने पहुंचा था. हालात इतने खराब हो गए हैं कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.
Haldwani Violence Update :हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करना प्रशासन को भारी पड़ेगा. इसकी जानकारी तो खुद नगर निगम के कर्मचारियों को भी नहीं होगा.
वो नहीं जानते थे कि अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई का जवाब उन्हें पत्थरबाजी से मिलेगा. प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को तो तोड़ दिया लेकिन इसके बाद हल्द्वानी का माहौल जिस तरह से खराब हुआ. वो हैरान करने वाला है.
हल्द्वानी हिंसा पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोई भी दंगाई बच नहीं पाएगा. एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इसके अलावा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.