Gwalior News
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नहाने के लिए उपयोग किए गए साबुन में ब्लेड निकली। यह घटना शहर के आनंद नगर इलाके की है, जहां अंगद सिंह तोमर नामक व्यक्ति ने 21 मई को पास की मोहित किराना दुकान से ₹10 कीमत वाले 10 साबुन खरीदे थे। सोमवार शाम उनका 10 वर्षीय बेटा अंश जब इन साबुनों में से आखिरी साबुन से नहा रहा था, तब अचानक साबुन के अंदर से एक ब्लेड निकल आई। इससे अंश के गाल पर कट लग गया और खून निकलने लगा।
जब यह बात अंगद सिंह तोमर को पता चली तो उन्होंने तुरंत दुकान पर जाकर वही ब्रांड का एक और साबुन खरीदा और उसे पानी में घोल कर देखा, तो उसमें भी ब्लेड निकली। इस गंभीर और खतरनाक घटना से परेशान होकर उन्होंने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (1915) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की।
Gwalior News
अंगद सिंह का आरोप है कि यदि यह ब्लेड आंख या किसी और संवेदनशील अंग को लगती, तो उनके बेटे की जान भी जा सकती थी। उन्होंने यह भी बताया कि किराना दुकानदार ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। अब उन्होंने सबूतों के साथ उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज कराया है और चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वह न्यायालय का रुख करेंगे।
महत्वपूर्ण सावधानी:
इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई बाजार में बिकने वाले साबुन सुरक्षित हैं? उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।
Gwalior News
उपभोक्ता फोरम में कैसे शिकायत करें? उपभोक्ता फोरम में टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 या 1915 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन और उमंग एप, cosumerhelpline.gov.in, edaakhil.gov.in और जिला कंज्यूमर फोरम में भी कम्प्लेन की जा सकती है।