AB News

Gurugram News : बुजुर्ग महिला ने बेजुबानों पर गिराया तेजाब और गर्म पानी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Gurugram News

गुरुग्राम। भीम नगर इलाके से सिटी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला द्वारा कुत्ते के पिल्ले को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है। बेजुबानों के लिए कार्य करने वाली एक महिला को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और उसने पुलिस से शिकायत की ।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजीव नगर की रहने वाली सुमन मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 30 साल से बेजुबानों की सेवा करती हैं।

Gurugram News

20 फरवरी की शाम करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि भीम नगर की एक बुजुर्ग महिला अनीसा द्वारा कुछ पिल्लों को प्रताड़ित कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पिछले 30 वर्षों से पशु-अधिकार कार्यकर्ता मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा, “बुजुर्ग महिला अनीसा ने एक पिल्ले पर तेजाब फेंककर उसे जला दिया। जिसके साथ ही क्षेत्र में घूमने वाली गाय पर भी गर्म पानी उबालकर फेंका गया है।

इस पर उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version