Gurugram House Caught Fire News
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ी अनहोनी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 10 में शॉर्टसर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों के जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में बने मकान में देर रात हुई। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाकर चारों शवों को बाहर निकाल कर मॉर्चरी में रखवाया। सभी मृतक गारमेंट्स कंपनी में टेलर का काम किया करते थे और ये सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।
आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
खबरों के मुताबिक गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक के एक मकान में शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे आग लग गई। जिसमे चार लोग इस आग की चपेट में आए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अमन, 22 वर्षीय साहिल, 27 वर्षीय नूर आलम और 28 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक के तौर पर हुई है।
Gurugram House Caught Fire News
चारों आपस में दोस्त थे। ये सभी बिहार के मोतिहारी जिले में लोखाना के निवासी थे। जो यहां पर किराए के मकान में रहते थे। बताया गया है कि मोहम्मद मुश्ताक और नूर आलम एक गारमेंट फैक्ट्री में टेलर का काम किया करते थे। वहीं साहिल अपने दोस्तों के पास घूमने के लिए 15 दिन पहले ही आया था और अमन 10वीं क्लास का छात्र था।
वहीं एक व्यक्ति शादीशुदा था, जिसकी पत्नी और बच्चे दिवाली पर घर गए थे। वहीं इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी भी जांच की जा रही है।