spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

GUJARAT UNIVERSITY HOSTEL : गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर हुआ विवाद, 7 अफगानी छात्रों को हॉस्टल रूम छोड़ने को कहा, जानिए क्या है पूरा मामला

GUJARAT UNIVERSITY HOSTEL

अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रावास में नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों के साथ हुए बवाल के बाद 7 अफगानी छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से 5 छात्र पहले ही हॉस्टल खाली कर चुके हैं। बता दें, पिछले महीने ही कुछ विदेशी छात्रों के हॉस्टल परिसर में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल मचा था।

इस दौरान बाहरी 20-25 लोगों ने छात्रो के साथ मारपीट करने के साथ साथ और तोड़ फोड़ भी की थी। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया था। ये मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया था जिसके बाद अफगानिस्तान से एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया था।

READ MORE – BJP WORKER ARRESTED : लोकसभा चुनाव से पहले चेन्नई रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश बरामद, BJP कार्यकर्ता सहित 3 गिरफ्तार

GUJARAT UNIVERSITY HOSTEL

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है उन्होंने या तो अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है या सिर्फ कुछ फॉर्मालिटी बाकी है जिसके लिए हॉस्टल में रहना जरूरी नहीं है। यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक एक बार पढ़ाई खत्म होने के बाद छात्र हॉस्टल सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

जिन 7 छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है, वो सभी इसी कैटेगरी में आते हैं। गुजरात यूनिवर्सिटी में फिलहाल लगभग 180 विदेशी छात्र हैं। इस तरह के मामलों को देखते हुए ही यूनिवर्सिटी इसके खिलाफ सख्त नियम लागू करने की कोशिश कर रही है।

GUJARAT UNIVERSITY HOSTEL

हॉस्टल में नमाज पढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

गुजरात यूनिवर्सिटी में पिछले महीने छात्रावास में नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस कमिश्नर ने विवाद के कारणों का खुलासा करते हुए कहा था कि कैंपस में ये झगड़ा नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि ‘हॉस्टल के A ब्लॉक में 75 विदेशी विद्यार्थी रहते हैं।

रात को 10.30 बजे हॉस्टल कैंपस में नमाज पढ़ रहे थे, तभी करीब 25 लोग बाहर से आए और उन्हें नमाज पढ़ने से रोकने लगे। इसी बात को लेकर झगड़ा और तोड़फोड़ शुरू हो गई।’ जानकारी के मुताबिक रमजान में रात के समय A ब्लॉक में तरावीह के दौरान सामने B ब्लॉक से तीन छात्रों ने आकर इसका विरोध किया था लेकिन उसके बाद वहां भीड़ पहुंच गई और हमला शुरू कर दिया।

READ MORE – TMC GOONS ATTACK HOOGHLY CANDIDATE : हुगली में BJP प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, भाजपा नेता ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.