Gujarat Sabarkantha Road Accident
साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर हाईवे पर एक इनोवा कार की बुधवार की सुबह ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना तब हुई जब कुछ लोग श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे और उनकी कार पीछे से एक ट्रक में जा टकराई।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे। वे शामलाजी से अहमदाबाद जा रहे थे। इसी दौरान कार ट्रक से टक्कर हुई। हादसा इतना गंभीर था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए कार की बॉडी को गैस कटर से काटना पड़ा। कार में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही बच पाया।
Gujarat Sabarkantha Road Accident
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा हिम्मतनगर में बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसा होने का कारण कार की तेज स्पीड और ड्राइवर को नींद का झपकी लगना है। अचानक नींद का झटका लगने से आगे चल रहा ट्रक नजर नहीं आया और कार सीधे उसमें भीड़ गई।
हादसे के बाद कार की हालत इतनी खराब थी कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और दमकल विभाग ने कटर का इस्तेमाल कर लाशों को बाहर निकाला। कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रही होगी, इसलिए इतनी जोरदार टक्कर हुई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। साबरकांठा थाना पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।