Gujarat Jaguar Fighter Jet Crash
जामनगर। इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर जब शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। लेकिन सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला दृश्य उस वक्त देखने को मिला, जब उनकी मंगेतर सानिया अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
READ MORE – KBC 17 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का ऐलान, अमिताभ बच्चन ने बताई रजिस्ट्रेशन की तारीख
सानिया, जिनकी सिर्फ 10 दिन पहले (23 मार्च को) सिद्धार्थ से सगाई हुई थी, बेसुध हो गईं। शादी की तैयारियों में जुटी सानिया की जिंदगी चंद पलों में वीरान हो गई। श्मशान घाट पर सानिया बार-बार कहती रही—“दुल्हन बनना था, हाथों में सुहाग की मेहंदी लगानी थी, लेकिन अब मेरी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई…”
Gujarat Jaguar Fighter Jet Crash
भीड़ में सन्नाटा छा गया। जैसे ही सानिया ने सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को देखा, वह चीख-चीखकर रोने लगीं और बोलीं—
“प्लीज, एक बार उसकी शक्ल दिखा दो… उसने कहा था कि वो मुझे लेने आएगा।”
गौरतलब है कि सिद्धार्थ यादव की 2 नवंबर को शादी होनी थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। 23 मार्च को सिद्धार्थ ने घुटनों पर बैठकर सानिया को अंगूठी पहनाई थी। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि सिर्फ 10 दिन में खुशियां मातम में बदल जाएंगी।
सानिया ने नम आंखों से कहा, “मुझे सिद्धार्थ पर गर्व है, लेकिन उसने जो वादा किया था, वो अधूरा रह गया…”
शहीद सिद्धार्थ यादव का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके गांव और घर में मातम पसरा हुआ है, लेकिन हर आंख में उनके लिए गर्व है।
READ MORE – CG Naxalites : गृहमंत्री के दौरे के बीच नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी सफलता, 86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण