spot_img
Monday, August 4, 2025

Raipur To Jabalpur Train: रायपुर से जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर : Raipur To Jabalpur Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अब सीधे जबलपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो गई...

Latest Posts

Grok : एलन मस्क का बिंदास AI, जिसने इंडिया में मचा दी हलचल

Grok

रायपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो है एलन मस्क का नया AI चैटबॉट Grok। ये कोई आम चैटबॉट नहीं है, क्योंकि इसके जवाबों में आपको मजाक, तंज और कभी-कभी गालियां तक मिल जाएंगी। जहां बाकी AI सिस्टम्स हर बात पर ‘माफ़ कीजिए, मैं इसका जवाब नहीं दे सकता’ कहते हैं, वहीं Grok सीधे-सपाट और बिंदास अंदाज़ में जवाब देता है, चाहे सवाल कितना भी अटपटा या विवादास्पद क्यों न हो।

Grok को एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने बनाया है और इसे हाल ही में Grok-3 वर्जन के साथ लॉन्च किया गया, जिसे मस्क ने “अब तक का सबसे पावरफुल वर्जन” बताया। खास बात ये है कि इसे ‘X’ (पहले Twitter) के रियल टाइम डेटा से जोड़ा गया है। यानी ये जो जवाब देता है, वो ‘आज की हवा’ से निकला हुआ होता है, पुराने डेटा से नहीं।

READ MORE – PM Modi Parliament Speech : महाकुंभ से निकला ‘एकता का अमृत’, पीएम मोदी बोले – देश की चेतना का अद्भुत दर्शन

Grok

भारत में लोग इससे ऐसे-ऐसे सवाल पूछ रहे हैं, जिन पर कभी कोई AI जवाब नहीं देता था, जैसे “2029 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा?” और Grok इन पर या तो मजाकिया अंदाज़ में, या चौंकाने वाले तरीके से जवाब दे देता है। कई बार ये जवाब ऐसे होते हैं जो किसी को पसंद आते हैं, तो किसी को चुभ जाते हैं, और वहीं से शुरू होती है राजनीतिक बहस। BJP और विपक्ष के समर्थकों के बीच इस AI के जवाबों को लेकर जबरदस्त भिड़ंत हो रही है।

ग्रोक का सबसे बड़ा USP यही है कि ये आपकी टोन को पकड़ लेता है, अगर आप हल्के-फुल्के अंदाज़ में सवाल करते हैं, तो जवाब भी वैसा ही मिलेगा। लेकिन अगर आप गुस्से में, या गाली-गलौज वाली भाषा में बात करेंगे, तो ये AI भी ‘AI की मर्यादा’ भूल जाता है और उसी टोन में आपको जवाब दे देता है। यही वजह है कि इसके कुछ जवाब वायरल हो चुके हैं और विवादों का कारण भी बने हैं।

Grok

पहले Grok सिर्फ X के प्रीमियम+ यूज़र्स को मिलता था, लेकिन अब इसे सभी के लिए ओपन कर दिया गया है। आप X पर @Grok टैग करके, या सीधे www.grok.com पर जाकर इससे सवाल पूछ सकते हैं।

सवाल ये है कि क्या ऐसे AI चैटबॉट्स जो बिंदास, बिना सेंसर जवाब देते हैं, वो सही दिशा में जा रहे हैं या ये खतरे की घंटी है? फिलहाल, लोग इसे एंटरटेनमेंट, राजनीति और ट्रेंडिंग मसाले का नया अड्डा बना चुके हैं। Grok अब सिर्फ AI नहीं है, ये सोशल मीडिया की नई सनसनी है।

READ MORE – Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी, राम दरबार का संगमरमर सिंहासन तैयार, 30 अप्रैल को मूर्ति स्थापना, 5 जून को प्राण प्रति

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.