Grandmother Affair
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र स्थित प्रतापपुर बेलवरिया गांव से एक बेहद चौंकाने वाली और चर्चा में रहने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां 52 साल की चार बच्चों की मां इंद्रावती ने अपने ही गांव के 25 वर्षीय युवक आजाद से शादी कर ली। खास बात यह है कि युवक रिश्ते में इंद्रावती का पोता लगता है।
बता दें कि इंद्रावती की यह तीसरी शादी है। उसकी पहली शादी से एक बेटी थी और दूसरी शादी चंद्रशेखर आजाद नामक व्यक्ति से हुई थी, जिससे उसे दो बेटे और एक बेटी हुए। चंद्रशेखर रोजी-रोटी के लिए अक्सर बाहर रहता था, इसी दौरान इंद्रावती की नज़दीकियां गांव के ही आजाद से बढ़ने लगीं। दोनों के बीच का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया।
Grandmother Affair
जब गांव वालों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो मामले की जानकारी पुलिस चौकी तक भी पहुंच गई। लेकिन किसी की परवाह किए बिना इंद्रावती और आजाद ने बीते रविवार को गोविंद साहब मंदिर पहुंचकर शादी कर ली। दोनों ने बाकायदा हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया।
शादी की खबर फैलते ही पूरे गांव में हलचल मच गई। ग्रामीणों और दलित बस्ती के लोगों ने इस रिश्ते को सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध मानते हुए दोनों का बहिष्कार कर दिया। वहीं, इंद्रावती के पति चंद्रशेखर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे और उसके बच्चों को जहर देकर मारने की साजिश रची थी। उसने दावा किया कि समय रहते उसे साजिश की भनक लग गई और उसने बच्चों समेत खुद को बचा लिया।
इस पूरी घटना ने न सिर्फ गांव में सनसनी फैला दी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। रिश्तों की पारंपरिक सीमाओं को तोड़ती इस घटना को लेकर समाज में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम का अधिकार मान रहे हैं, वहीं अधिकांश लोग इसे सामाजिक और नैतिक मर्यादाओं के विरुद्ध मान रहे हैं।