GRAMEEN BHARAT MAHOTSAV
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज यानि शनिवार 4 जनवरी को राजधानी स्थित भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह ग्रामीण भारत की सेवा में 2014 से लगे हैं। बता दें कि कार्यक्रम की थीम “विकसित भारत 2047 के लिए एक बेहतरीन ग्रामीण भारत का निर्माण” रखी गई है।
इस महोत्सव का आयोजन 4 से 9 जनवरी तक किया जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा बचपन गांवों और कस्बों में बीता है, इसलिए मैं ग्रामीण समस्याओं को बारीकी से समझता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, “गांवों की समस्याओं को हल करना मेरा सपना है।
” इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ग्रामीण कारीगरों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करना है।