AB News

GOVERNMENT RATION SHOP RAIPUR : गंदगी और अव्यवस्था के बीच मठपारा की राशन दुकान, तीन माह का राशन लेने घंटों भीड़ में जूझ रहे हितग्राही!!!

GOVERNMENT RATION SHOP RAIPUR

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महामाया वार्ड स्थित मठपारा में संचालित सरकारी राशन दुकान अव्यवस्था और बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन चुकी है। यह दुकान एक छोटे से कमरे में संचालित हो रही है, जिसके चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। राशन दुकान के संचालक को दरवाजे पर टेबल लगाकर राशन बांटना पड़ रहा है, जबकि दुकान और सड़क के बीच की दूरी महज पांच फीट है — जिसमें भी गंदगी पसरी रहती है।

GOVERNMENT RATION SHOP RAIPUR

स्थिति यह है कि हितग्राहियों को कतार में खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती। वर्तमान में तीन महीनों का राशन एक साथ बांटा जा रहा है, जिससे सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लग जाती हैं। बारिश के मौसम में समस्या और भी गंभीर हो गई है। ना तो भीड़ को बारिश से बचाने के लिए कोई टेंट या शेड की व्यवस्था है और ना ही राशन को सुरक्षित रखने की। नतीजा, राशन की बोरियां तकग गीली हो रही हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्थिति से वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनिधि भी भलीभांति अवगत हैं। वे रोजाना लोगों को इस हालत में खड़े देख रहे हैं, लेकिन अब तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि राशन दुकान को साफ-सुथरे और व्यवस्थित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, साथ ही बारिश से बचाव और कतारबद्ध वितरण की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें सम्मानपूर्वक उनका हक मिल सके।

read more – CG Female Constable : कोंडागांव में महिला आरक्षक की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

Exit mobile version