spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Governing Council meeting : नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में पीएम मोदी का आह्वान, ‘टीम इंडिया’ बनकर तेजी से बढ़ाएं विकास, हर राज्य बनाए एक वैश्विक पर्यटन स्थल

Governing Council meeting

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक भारत मंडपम में आयोजित की गई। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए।

READ MORE – Congress Nyay Yatra : 26 मई से कांग्रेस की ‘न्याय पदयात्रा’, बस्तर में जल-जंगल-ज़मीन और संसाधनों की रक्षा का संकल्प

बैठक के दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने “विकसित भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए तीन उप-समूह बनाने का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और आंध्रप्रदेश की खुले मंच से तारीफ करते हुए कहा कि अन्य राज्यों को भी इस तरह के रिफॉर्म्स से सीख लेनी चाहिए।

Governing Council meeting

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास की गति को और तेज करना अनिवार्य है और यदि केंद्र व सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना से मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित करना चाहिए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस विज़न को “एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य” के रूप में प्रस्तुत किया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में भविष्य के लिए तैयार शहरों का निर्माण, नवाचार और स्थायित्व को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि “विकसित भारत” हर भारतीय का सपना है और जब तक हर राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता। यह 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक आकांक्षा है, जिसे मिलकर पूरा करना है।

READ MORE – Mukul Dev Passed Away : 54 साल की उम्र में एक्टर मुकुल देव का निधन, ‘सन ऑफ सरदार’ से मिली थी खास पहचान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.