Governing Council meeting
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक भारत मंडपम में आयोजित की गई। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने “विकसित भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए तीन उप-समूह बनाने का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और आंध्रप्रदेश की खुले मंच से तारीफ करते हुए कहा कि अन्य राज्यों को भी इस तरह के रिफॉर्म्स से सीख लेनी चाहिए।
Governing Council meeting
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास की गति को और तेज करना अनिवार्य है और यदि केंद्र व सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना से मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित करना चाहिए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस विज़न को “एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य” के रूप में प्रस्तुत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में भविष्य के लिए तैयार शहरों का निर्माण, नवाचार और स्थायित्व को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि “विकसित भारत” हर भारतीय का सपना है और जब तक हर राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता। यह 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक आकांक्षा है, जिसे मिलकर पूरा करना है।
READ MORE – Mukul Dev Passed Away : 54 साल की उम्र में एक्टर मुकुल देव का निधन, ‘सन ऑफ सरदार’ से मिली थी खास पहचान