AB News

Google & Microsoft: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात,पढ़ें

Google & Microsoft: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात,पढ़ें
Google & Microsoft: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात,पढ़ें

Google & Microsoft: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कदम उठाया है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को इंडिया से हायरिंग नहीं करने की धमकी दी है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है, जिसमें भारत से हायरिंग करने को मना किया है। इसमें भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है। साथ ही अमेरिकी टैलेंट को हायरिंग करने की भी सलाह दी है। इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसे नाम शामिल हैं.

Big Transfers Breaking : वन विभाग में तबादलों की बड़ी सूची जारी…! 200 से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर…यहां देखें List

Google & Microsoft: ये मैसेज बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित AI Summit के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को ये संदेश दिया है। ये भारतीय टैलेंट के खिलाफ एक बड़ा कदम भी माना जा सकता है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Apple और Tesla को भी भारत में फैक्ट्री नहीं लगाने के लिए धमका चुके हैं.

Mumbai Blast Case : बड़ी खबर…! सुप्रीम कोर्ट ने 12 आरोपियों को बरी करने के फैसले पर लगाई अंतरिम रोक…लेकिन गिरफ्तारी से दी राहत
Google & Microsoft: बता दें हैं कि दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में बहुत से कर्मचारी यहां तक कि CEO तक के पोस्ट पर कई भारतीय मूल के लोग पहुंच चुके हैं। इसमें Google CEO सुंदर पिचाई और Microsoft CEO सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में Meta ने भी एक बड़ी AI टीम की हायरिंग की है, जिसमें कई भारतीय नाम शामिल हैं.

Google & Microsoft: डोनाल्ड ट्रंप ने AI Summit के दौरान के दौरान टेक इंडस्ट्री में ग्लोबल माइंडेस्ट की आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से कई अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि कई टॉप कंपनियां प्रोफिट के लिए अमेरिका की आजादी का फायदा उठा रहे हैं और बाहरी लोगों पर बड़ा इनवेस्ट कर रहे हैं।

 

Exit mobile version