GOOGLE CHROME WARNING
नई दिल्ली। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए! भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है, खासतौर पर Windows और MacOS यूजर्स के लिए। आइए इसे सरल शब्दों में समझते हैं।
क्या है खतरा ?
गूगल क्रोम में कुछ सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अटैकर उठा सकते हैं। ये खामियां इस वजह से आई हैं।
- Extension API का गलत तरीके से इस्तेमाल
- Skia और V8 कंपोनेंट्स में खामियां
कैसे होता है अटैक?
- अटैकर को आपके डिवाइस को छूने की जरूरत नहीं पड़ती।
- वो एक खास तरह से डिजाइन किए गए वेबपेज के जरिए आपके सिस्टम में सेंध लगा सकते हैं।
- इसके बाद आपका पर्सनल डेटा चुराया जा सकता है, पहचान का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और यहां तक कि बैंक अकाउंट भी खाली किया जा सकता है।
GOOGLE CHROME WARNING
कौन-से वर्जन हैं खतरे में?
- Linux: 133.0.6943.53 से पुराने वर्जन।
- Windows और MacOS: 133.0.6943.53/54 से पुराने वर्जन।
अब क्या करें?
- क्रोम को तुरंत अपडेट करें।
- ब्राउजर सेटिंग्स → About Chrome → अपडेट चेक करें।
- अज्ञात वेबसाइट्स पर क्लिक न करें।
- सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखें।
- अगर अपडेट नहीं मिला: तो Google द्वारा अपडेट जारी होने तक इंतजार करें।
- साइबर सुरक्षा में सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है।
read more – Delhi New CM Name : दिल्ली के नए सीएम के शपथग्रहण की तारीख तय! जानिए कब और कहां होगा ऐतिहासिक समारोह