रायपुर. पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बाद अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के कारनामें सामने आए है, रायपुर स्थित सरगुजा कुटीर से करोड़ो का समान निकाला गया है, बता दे कि मंत्री रहते अमरजीत भगत ने रायपुर के विधायक कॉलोनी में सरगुजा कुटीर बनावाया था, जहां उन्होंने करोड़ो खर्च किए, इसके साथ ही मंदिर का निर्माण भी करवाया गया था, बताया जा रहा है कि वो सरकारी जमीन थी.


सरकारी जमीन पर करोड़ों खर्च करने के मामलें में कार्रवाई की गई है, सरगुजा कुटीर से महंगा सामान निकाला गया, भवन में लगे दर्जनों एसी यूनिट को निकाला गया है. हालांकि इसके बाद भगत ने अपने बयान में कहा कि ये भवन समिति को दे दी गई है, लेकिन किस अधिकार से समिति को भवन दे दिया गया है इसका जवाब अमरजीत भगत नही दे पाए.

मिली जानकारी के मुताबिक विधायक कॉलोनी में भगत की पौन एकड़ जमीन थी, जब इस जमीन के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि, यह जमीन चरागन और शासकीय नाम से दर्ज है, इस सरकारी जमींन में बने सरगुजा कुटीर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कार्यालय संचालित हो रहा है, वहीं सरगुजा कुटीर में राजनीतिक बैठकें भी आयोजित होती थी.