spot_img
Saturday, May 3, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

Gondia Train Accident : गोंदिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री, RPF महिला जवान और स्टॉफ ने बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

Gondia Train Accident

महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला जवान और अन्य स्टॉफ ने मिलकर चलती ट्रेन से गिरे यात्री की जान बचाई। इस घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

read more – Hal Shashthi 2024 : आज संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखेंगी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कमरछठ का उपवास, जानिए पूजा विधि, विधान, मुहर्त

मिली जानकारी के मुताबिक 23.08.24 को रेलवे स्टेशन गोदिया में गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर समय 14.15 बजे आई तथा 14.18 बजे जैसे ही रवाना हुई, गाड़ी के कोच नंबर B-5 मे हावड़ा से गोंदिया स्टेशन तक PNR नंबर 6639891995 के तहत सीट नंबर 46 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

Gondia Train Accident

यात्री प्लेटफॉर्म में गिर गया तथा प्लेटफार्म व चलती ट्रेन के मध्य गैप में जाने ही वाला था और गाड़ी की चपेट में आकर अनापेक्षित घटना का शिकार होने वाला था परंतु वहीं पर प्लेटफॉर्म डयूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया की महिला आरक्षक जया ऊके, प्रधान आरक्षक एम.के.वाघे एवं सहायक उप निरीक्षक अजय चौबे ने उक्त यात्री प्रदीप सिन्हा को अपनी ओर बाहर खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई।

बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी के गोंदिया स्टेशन पहुँचने के पश्चात यात्री समझ नहीं पाया था कि उसका गंतव्य स्टेशन आ चुका है इसलिए वह गाड़ी से नहीं उतरा लेकिन जैसे ही गाड़ी चलने लगी कि अचानक वह यात्री चलती गाड़ी से हडबडाहट में कूद गया।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.