AB News

Gold Seized At Bhubaneswar Airport : दुबई से मलाशय में छिपाकर ला रहे थे करोड़ों का सोना, भुवनेश्वर एयरपोर्ट में 4 यात्री गिरफ्तार

Gold Seized At Bhubaneswar Airport

भुवनेश्वर। ओडिशा भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने 3.77 किलोग्राम गोल्ड के साथ चार यात्रियों को हिरासत में ले लिया है। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 2.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

read more – CG NAXALITES NEWS : सुकमा पुलिस ने लाखों रुपए के तीन इनामी सहित 9 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

तस्करी का सारा सोना मलाशय में छिपाकर लाए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक 6 मई को दुबई से चार यात्री भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यात्रियों की तलाशी के दौरान अधिकारियों को इन चार लोगों पर संदेह हुआ। जांच के दौरान उनके मलाशय में धातु की वस्तुएं पाई गई।

Gold Seized At Bhubaneswar Airport

पकड़े जाने से बचने के लिए चार आरोपियों ने अपने मलाशय में तस्करी के गोल्ड पेस्ट को छिपाकर लाने का प्रयास किया। जाँच के दौरान अधिकारियों ने आरोपी यात्रियों के पास से सोने के पेस्ट वाले कुल 12 कैप्सूल बरामद किए। चारों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक सप्ताह पहले, भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाले एक यात्री के पास से 50 लाख रुपये जब्त किए गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने उसके सामान की जांच कर भारी मात्रा में नकदी जब्त की। इससे पहले एयरपोर्ट पर एक और यात्री से 75 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

read more – CHHATTISGARH JUDGE TRANSFER : छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक जजों का तबादला, देखें लिस्ट किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Exit mobile version