GOLD SEIZED AT AIRPORT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर के पास से 800 ग्राम सोना बरामद किया है। तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर उसे मलाशय में छिपाकर लाया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत तक़रीबन 60 लाख रुपये की बताई जा रही है। कस्टम अफसरों ने तस्करी कर लाए गए सोने को जब्त कर तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
GOLD SEIZED AT AIRPORT
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यूएई के शारजाह से बुधवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से आए, एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने आशंका होने पर रोक कर पूछताछ की,
कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने अपने पास तस्करी कर लाया गया सोना मौजूद होने की बात की स्वीकार कर लिया। जिसके बाद जांच के बाद तस्कर के शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया गया।