Gold Rate Today: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट शुद्ध सोना अब जीएसटी समेत 1,03,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर (All Time High) है। वहीं चांदी भी पीछे नहीं है — ताजा भावों के अनुसार यह 1,16,983 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है।

Gold Rate Today: आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट्स में फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 6 अगस्त को 24 कैरेट सोना 596 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 1,00,672 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी में 1154 रुपये प्रति किलो की बड़ी छलांग लगाई और अब यह 1,13,576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना 1,03,692 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,16,983 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सोना-चांदी के भाव रिकॉर्ड पर
Gold Rate Today: बुधवार, 6 अगस्त को दोपहर 12:37 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,01,089 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,13,445 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह आंकड़े इस साल की अब तक की सबसे ऊंची कीमतों में से है।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: इन चीजों से बनी राखियां होती हैं अशुभ, भाई के जीवन में ला सकती हैं बर्बादी, भूलकर भी न बांधें ये राखी
इस साल सोने-चांदी के भाव कितने बढ़े?
Gold Rate Today: साल 2025 की शुरुआत से अब तक गोल्ड की कीमतों में 24,932 रुपये और चांदी में 27,559 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी।

14 से 23 कैरेट सोने के ताजा रेट्स
Gold Rate Today: 23 कैरेट गोल्ड 594 रुपये महंगा होकर 1,00,269 रुपये प्रति 10 ग्राम और GST के साथ 1,03,277 रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें : Fake Paneer in Raipur: नकली पनीर के भांडा फोड़, मिलावटी पनीर के खतरनाक पैकिंग तरीका
22 कैरेट गोल्ड 594 रुपये बढ़कर 92,216 प्रति 10 ग्राम और GST के साथ 94,982 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
18 कैरेट गोल्ड 483 रुपये की तेजी के साथ 75,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और GST के साथ 77,806 रुपये पर आ गया।14 कैरेट गोल्ड GST के साथ 60,659 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

IBJA ने जारी किए हाजिर रेट
Gold Rate Today: ये हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं। हालांकि, आपके शहर में रेट में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है.