spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Gold and Silver Rate: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में उछाल, ऐसे करे शुध्द सोने की पहचान

Gold and Silver Rate

नई दिल्ली। दिवाली के पहले सोना चांदी में बढ़ते दामों पर ब्रेक लग गई है। बाजार में 23 अक्टूबर को सोना के रेट में गिरावट देखी जा रही है। हांलाकि चांदी की कीमत में अभी तेजी बनी हुई है। सोने का रेट 10 ग्राम में 100 रूपए सस्ता हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बाजार में लगातार सोने और चांदी के भाव उछाल देखा जा रहा है। प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का रेट 79,700 रूपए के आस-पास बिक रहा है। वही 22 कैरेट सोना 72,900 रूपए के स्तर पर है।  वही अगर चांदी के रेट की बात करे तो 1,02,100 रूपए मार्केट में बिक रही है।

Gold and Silver Rate

चांदी की कीमतों में उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। बाजार में लगभग पांचवें दिन चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है। चांदी 1500 रूपए उछाल के साथ 1.01 लाख रूपए तक पहुंच चुका है।

इन शहरों में सोने के नए भाव के बारे में-

शहर 22 कैरेट भाव 24 कैरेट भाव
दिल्ली 73,140 79,780
कलकत्ता 72,990 79,630
मुंबई 72,990 79,630
चेन्नई 72,990 79,630
हैदराबाद 72,990 79,630
भुवनेश्वर 72,990 79,630
पटना 73,040 79,680
जयपुर 73,140 79,780
बैंगलुरू 72,990 79,630
रायपुर 73,900 77,600

क्यों बढ़ रहे सोना और चांदी का रेट

चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण इंडस्ट्रियल डिमांड है। इसके अलावा, चांदी के बर्तनों की मांग भी बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है। वहीं, बुलियन मार्केट में कारोबारियों और ज्वैलर्स के बीच सोने की कीमतों में उछाल के कारण त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम में स्थानीय विक्रेताओं की मांग बढ़ी है।

Gold Silver Rate 2024 : दिवाली से सर्राफा बाजार में इजाफा, पहली बार सोना 80 हजार तो चांदी के भाव पहुंचे लाख में……

 

Gold and Silver Rate

ऐसे करें सोने व चांदी की पहचान

आप घर बैठे हॉलमार्क को दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसमें तीन प्रमुख चिन्ह होते हैं: BIS लोगो, शुद्धता चिह्न (कैरेट) और 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) कोड। HUID कोड एक विशेष पहचान कोड है, जो सोने और चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्क के रूप में दर्शाया जाता है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.