spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Gold and silver rate: करवाचौथ के पहले सोने के बड़े भाव, पहली बार 77 हजार के पार, जानिए कहां है कितनी कीमत

Gold and silver rate

 नई दिल्ली। करवा चौथ के त्योहार से पहले सोने की मांग में तेजी के कारण देशभर में सोने के दामों में उछाल देखी जा रहा है। जहां सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी 91935 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।

दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, आज  शुक्रवार (18 अक्टूबर) को सोना 522 रुपए महंगा होकर 77,332 रुपए के स्तर पर है। वही चांदी 335 रुपए की तेजी के साथ 91935 रुपए प्रति किलो में बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 91,600 रुपए पर थी।

Gold and silver rate

सोने की कीमत में उछाल

आज शुक्रवार अक्टूबर को सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। देश के ज्यादातर शहरों में गोल्ड के दाम करवाचौथ से पहले बढ़ने लगे है। ज्वैलर्स के मुताबिक, त्योहारों के मौसम में बढ़ी हुई डिमांड के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल आया है। दिल्ली में सोने  की कीमत 79,130 (24 कैरेट/ 10 ग्राम), मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में  78,980 (24 कैरेट/ 10 ग्राम) वही भोपोल में 79.030 रूपए आंकी गई है।

चांदी की कीमत

चांदी की कीमत भी बढ़ी हुई दर्ज की गई है, जो 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर सहित उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 78,270 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जो पहले के मुकाबले 200 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 71,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रही है।

Gold and silver rate today: सोने और चांदी कि कीमतों में उछाल, इस वेबसाइट जाकर जानिए गोल्ड रेट अपडेट…

Gold and silver rate

कौन सोना खरीदना चाहिए

विशेषज्ञों के अनुसार, 999 फाइनेंस सबसे शुद्ध सोना है, जिसे कोई व्यक्ति खरीद सकता है। जबकि 995 फाइनेंस को मानक सोना माना जाता है। 999 और 995 फाइनेंस दोनों ही सोने के अत्यधिक शुद्ध रूप हैं, जिसमें 99.90% और 99.50% शुद्ध सोना होता है। 995 फाइनेंस का उपयोग MCX और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ट्रेडिंग के लिए किया जाता है।

24 कैरेट गोल्ड ही खरीदे

सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। सोने की शुद्धता कैरेट के जरिए मापी जाती है, और भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सबसे अधिक होती है। हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्क (BIS) वाले सोने की खरीदारी करनी चाहिए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.