Gmail account closed
सरस्वती साहू रायपुर। Google ने आज 20 सिंतबर को करोड़ो अकाउंट बंद करने का फैसला लिया। गूगल ने अपने ब्लाग पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी। गूगल के इस फैसले से अब करोड़ो जीमेल अकाउंट बंद हो जाएंगे।
करोड़ो जीमेल अकाउंट बंद
दरअसल, दुनियाभर में करोड़ो लोगों को अपना जीमेल अकाउंट हैं। ई-मेल सर्विस का सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा यूज की जाती हैं। बहुत से लोग एक से ज्यादा ई-मेल बनाते हैं लेकिन उसका यूज नही करते, इन्ही अकाउंट्स को गूगल ने बंद करने का फैलसा लिया हैं।
Gmail account closed
हैकर्स करते हैं ऐसे अकाउंट्स का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, गूगल ने एक ब्लाग शेयर करते हुए ये जानकारी साझा कि हैं कि लाखों यूजर्स जिन्होंने जीमेल अकाउंट को बहुत समय से उपयोग नही कर रहे हैं, ऐसे अंकाउट्स को बंद कर दिया जाएगा। कुछ लोग जीमेल में अकाउंट बनाने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। ये अकाउंट्स गूगल के सर्वर में ज्यादा स्पेस घेरे हुए हैं साथ ही ऐसे अकाउंट्स का उपयोग हैकर्स अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया हैं।
Google ने ब्लॉग पोस्ट कर दी जानकारी
Google ने अब करोड़ो बिना यूज किए हुए अंकाउट्स को डिलीट करने के बाद गूगल के सर्वर का स्पेस खाली हो जाएगा, जिसका फायदा नए यूजर्स को भी मिल सकता हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो फिलहाल उन जीमेल अकाउंट को ब्लॉक कर देगा, जो 2 साल या इससे ज्यादा समय से यूज नहीं हुए हैं। लंबे समय तक अकाउंट यूज नहीं होने पर ये इनेक्टिव हो गए हैं।