AB News

Girlfriend Found in Pieces : दुर्गंध कुएं से मिली दो बोरी…7 टुकड़ों में मिली महिला की लाश…पूर्व प्रधान ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या

Girlfriend Found in Pieces: Two sacks found in a foul-smelling well… Woman's body found in 7 pieces… Former Pradhan killed his girlfriend

Girlfriend Found in Pieces

झांसी, 22 अगस्त। Girlfriend Found in Pieces : झांसी के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में बोरे में मिले महिला के क्षत-विक्षत शव के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसे महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने अंजाम दिया। मृतका की पहचान टीकमगढ़ निवासी रचना यादव के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके प्रेमी, पूर्व प्रधान संजय पटेल ने शादी के दबाव से परेशान होकर की।

क्या है पूरा मामला?

13 अगस्त को किशोरपुर गांव के एक किसान ने खेत के पास स्थित कुएं से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से दो बोरियां बाहर निकालीं, तो अंदर महिला के शरीर के टुकड़े पाए गए। सिर, हाथ और पैर गायब थे। बाद में 17 अगस्त को कुएं से एक और बोरी बरामद हुई जिसमें महिला के दोनों हाथ मिले, जबकि सिर और पैर अब भी गायब थे।

पुलिस की जांच में लगे 8 टीमें

झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की जांच के लिए 8 टीमें बनाई थीं। 100 गांवों में पूछताछ, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा। बोरियों के धागे, ईंटों और मिट्टी की भी फॉरेंसिक जांच कराई गई। महिला की पहचान तब हो पाई जब एक पोस्टर देखकर एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने की सूचना दी। मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई, जिसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

रचना और संजय के बीच थे संबंध

रचना यादव का अपने जेठ से विवाद था और वह संजय पटेल (Girlfriend Found in Pieces) से मदद ले रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। रचना संजय पर शादी का दबाव बना रही थी और उससे पैसों की मांग भी करती थी। इसी से परेशान होकर संजय ने अपने भतीजे संदीप पटेल और एक अन्य साथी प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर रचना की हत्या की साजिश रची।

Exit mobile version