हरदोई, 25 नवंबर। Girl Jumps in front Truck : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सोमवार शाम एक बेहद विचलित करने वाली घटना हुई। मल्लावां कस्बे में समोसा खा रही एक 22 वर्षीय युवती अचानक सड़क पर दौड़ी और चल रहे ट्रक के सामने कूद गई। यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दर्ज हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, माधौगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर वासुदेव गांव निवासी किशनपाल की बेटी शिवानी (22) अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ एक तेरहवीं संस्कार से लौट रही थी। रास्ते में तीनों मल्लावां चौराहे के पास समोसा खाने रुके। सब कुछ सामान्य था, लेकिन तभी शिवानी अचानक खड़ी हुई और सड़क की ओर तेजी से भागी।
ट्रक के सामने कूदते ही हुआ भयानक हादसा
सड़क पर सामान्य रफ्तार से गुजर रहे ट्रक के ठीक बीच में जाकर शिवानी कूद गई। इससे ट्रक का पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि युवती वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़ी।
परिजन तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज वहां जारी है।


