Girl falls from 27th floor in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी सोसाइटी के 14वें एवेन्यू में एक 2 साल की बच्ची 27वीं मंजिल से गिरकर 12 वें मंजिल पर अटक गई। वही इस घटना के बाद बच्ची की आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा कि बच्ची के बालकनी में खेलते वक्त यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गौरव कुमार परिवार के साथ 14वें एवेन्यू के 27वें मंजिल पर एक फ्लैट में रहते है। शुक्रवार के दोपहर 12.30 गौरव अपने लैपटॉप में कुछ काम कर रहे थे और उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी। गौरव की सवा दो साल की बेटी अन्यया अपार्टमेंट के बालकानी में खेल रही थी। कुछ देर बाद कमरे से बाहर निकलकर बालकनी में गई और बालकानी के ग्रील से फिसलकर नीचे गिर गई।
Girl falls from 27th floor in Greater Noida
27वीं मंजिल से गिरकर बच्ची 12 मंजिल में अटकी
27वीं मंजिल से नीचे गिरकर बच्ची 12 मंजिल में जाकर अटक गई। वही परिजनों ने जब बच्ची की रोने आवाज सुनी तो दौड़कर नीचे पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची के पिता गौर कुमार ने बताया कि उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है।
Delhi High Court: मौत के बाद भी बच्चा कर सकते है पैदा, दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चौहान ने कहा कि इस घटना के बाद परिजनों ने सोसाइटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि सोसाइटी के लोगों में काफी आक्रोश है। सोसाइटी के निवासी दीपक चौहान ने बताया कि अगर सभी टावरों के बीच में नेट लगाया जाए तो भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बटा जा सकता है।
Girl falls from 27th floor in Greater Noida
इससे पहले भी हो चुका है हादसा
तीन साल पहले, ग्रेनो वेस्ट की कासा ग्रीन्स सोसाइटी में एक साल का बच्चा अपने जन्मदिन पर घर में खेल रहा था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य जन्मदिन की तैयारियों में व्यस्त थे। थोड़ी देर बाद, बच्चा कमरे से बाहर आया और 12वीं मंजिल की सीढ़ियों पर लगी ग्रिल से गिरकर मौत हो गई।