spot_img
Tuesday, July 1, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Girl cuts tongue with sword in MP: युवती ने तलवार से काटी चीभ, माता रानी को चढ़ाया, भक्त ‘जय मैया जय मैया’ का जाप करने लगे

Girl cuts tongue with sword in MP

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक महिला ने तलवार से अपनी जीभ काट ली। वही लड़की के मुंह से खून बहने लगा। किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. बल्कि जब उसने जीभ काटी तो उसने माता का दुपट्टा और गले में फूलों की माला पहन ली. पूरा मामला  भीकनगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, माता बाघेश्वरी शक्ति धाम के अमृत कुंज में नवरात्रि के एक दिन पहले सुरवा गांव निवासी संतोषी नाम की लड़की अमृत कुंड में गई और नींबू लगी तलवार से अपनी जीभ काट ली. इतना ही नहीं इस काम में कुछ लोगों ने लड़की की मदद भी की. उन्होंने खुद उसे तलवार दी. इसके साथ ही वह हाथ जोड़कर ‘जय मैया जय मैया’ का जाप भी करते नजर आए।

Girl cuts tongue with sword in MP

तलवार से जीभ काटने का वीडियो वायरल

युवती के जीभ काटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवती के मुंह से खून बह रहा है और लोग माता का नाम जप रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद देवी के भक्तों का कहना है कि मां की यह सबसे कठिन पूजा है। नवरात्रि पर्व में मां की इससे बड़ी पूजा नहीं हो सकती। मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि संतोषी ने पिछले साल भी नवरात्रि के दौरान इसी तरह अपनी जीभ काटी थी। तब भी उसका वीडियो वायरल हुआ था।

Temple of Maa Brahmacharini in MP: देवास के घने जंगल में है मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु, मनोकामना होती है पूरी

ऐसी परंपराओं पर रोक नहीं

नवरात्रि के दौरान ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं। जहां ग्रामीण इलाकों में देवी के शरीर में प्रवेश करने और जीभ या गला काटने जैसे मामले मिलते हैं। एमपी के निमाड़ क्षेत्र में आस्था के नाम पर निभाई जाने वाली ऐसी परंपराओं पर कोई रोक नहीं है। आस्था के नाम पर ऐसी परंपराएं खास तौर पर खरगोन जिले समेत निमाड़ मालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.