spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Ghaziabad News : गाजियाबाद में नौकरानी ने किया घिनौनेपन की सारी हदें पार, 8 साल से पेशाब वाली रोटी खिलाती रही, सदमे में परिवार

Ghaziabad News

गाजियाबाद। आपके घर में भी नौकर या नौकरानी खाना बनाते हैं तो इस वीडियो को देख कर सावधान और सतर्क हो जाइए। एक ओर जहां यूपी सरकार खाने-पीने की चीजों पर थूकने या गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नौकरानी की ऐसी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर के होश उड़ जायेंगे। नौकरानी परिवार को मूत्र यानी पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिला रही थी।

read more – Nayab Singh Saini Oath Ceremony : विधायक दल के नेता चुने गए नायब सैनी, अमित शाह ने किया ऐलान, लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में ग्रहण करेंगे शपथ

परिवार के लोगो को शक होने पर जब निगरानी करके चुपके से किचन में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया तो नौकरानी की करतूत देख सभी लोग सदमे में आ गए। इसके बाद थाना क्रासिंग रिपब्लिक में नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। पीड़ित परिवार एक रियल एस्टेट कारोबारी है।

Ghaziabad News

यह पूरा मामला थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है। यहां रहने वाला एक परिवार लिवर की बीमारी से ग्रसित है। जिसकी वजह से घर में खाना बनाने के लिए नौकरानी को रखा गया है। शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक नौकरानी रीना उसके यहां लगभग 8 साल से काम कर रही हैं। 14 अक्टूबर को उन्होंने जब मोबाइल की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें रीना बर्तन में मूत्र कर रही है और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटी बना रही हैं।

जिसके बाद महिला ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने नौकरानी रीना के खिलाफ संक्रमण रोग फैलाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रीना को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने ऐसा करने से मना किया। पुलिस ने जब उसको वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई तो वो कुछ बोल नहीं पाई।

Ghaziabad News

घर के लोगों के लीवर में आई दिक्कत

परिवार का कहना है कि कुछ महीने पहले से वे लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं। शुरुआत में उन्होंने इसे एक आम संक्रमण समझा और डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कैमरों की फुटेज में घरेलू सहायिका रीना रसोई में एक बर्तन में पेशाब करके खाना बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

read more – Pushpa 2 release date: फिर बदल गई पुष्पा-2 की रिलीज डेट, ट्रेलर को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट?

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.