GAURELA-PENDRA-MARWAHI
जीपीएम। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मरवाही में एक बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात ग्रामीणों ने बाघ को रिहायशी इलाके देखा है जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका गया है। बता दें कि यह पहली बार है जब मरवाही के जंगलों में भालू और हाथी जैसे जानवरों के बाद बाघ को देखा गया है। जिसके बाद वन विभाग बाघ पर लगातार नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के उपायों को सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है।