AB News

Gariaband News : गरियाबंद में अतिक्रमण रोकने गए वनकर्मियों पर हमला, मोबाइल-पैसे छिन लाठी-डंडों से 4 लोगों को पीटा

Gariaband News

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने रेंजर समेत 4 वनकर्मियों पर हमला कर दिया। शनिवार को उदंती अभयारण्य में वन अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इसी दौरान करीब 20-25 लोगों ने उन्हें घेर कर कपड़े उतरवाकर उनके मोबाइल और पैसे भी छीन लिए।

read more – SURAT BUILDING COLLAPSE : सूरत में बहुमंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य में जुटी NDRF और SDRF

यह पूरा मामला उदंती सीतानदी अभयारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र का है। यहां अधिकारी राकेश परिहार अपने सरकारी वाहन से अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। इस दौरान गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई करता दिखा था।

Gariaband News

वन अमले को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर भाग निकला। इसके बाद वन अमला की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही थी कि तभी अचानक गांव की ओर से 25 से 30 लोग पहुंच गए। लोगों ने रेंजर और वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।

रेंजर परिहार और बाकी तीनों कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए। जिसके बाद भीड़ ने उनकी लाठी-डंडों से चमड़ी उधड़ने तक पीटा। वन अमले कम टीम ने बताया कि मारपीट के बाद एक महिला ने सिर्फ सरकारी वाहन की चाबी वापस की। घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन व पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे।

read more – JAMMU KASHMIR TERRORIST ENCOUNTER : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, जवानों को मिली बड़ी सफलता, 2 जवान भी शहीद

 

Exit mobile version