GARIABAND IED BOMB
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नए साल पर पुलिस नक्सलियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने बुधवार को मैनपुर के जंगलों से हैंडलिंग आईईडी बम बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। संभवत: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से मोंगराभर्री गांव के करीब पगडंडी रास्ते में माओवादियों द्वारा यह बम लगाया गया था।
बता दें कि मंगलवार को 2024 के आखिरी दिन एसपी निखिल राखेचा ने गरियाबंद में बस्तर नीति के तहत नक्सल सफाए की बात कही थी। किया गया। 211 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा बरामद आईइडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।