spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

GARIABAND CHHATTISGARH : दो साल भी अधूरा पुल निर्माण का कार्य, जान जोखिम में डाल ग्रामीण कर रहे आवाजाही, बारिश में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

GARIABAND CHHATTISGARH

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में सिस्टम के नजर अंदाजगी की एक तस्वीर सामने आई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, प्रदेश के गरियाबंद जिले के अमलीपदर सूखा तेल नदी पर 40 गांव के लोगों की सहूलियत के लिए 2022 में 7 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल निर्माण की शुरुवात की गई थी।

पीडीडब्ल्यूडी के देखरेख में काम शुरू तो हुआ पर दो साल के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया। अब बारिश के दिनों में स्कूली बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छाया चित्र में आप देख सकते है कैसे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जा रहे। वहीं आवाजाही करने वाले हर ग्रामीणों को यह खतरा मोल लेना पड़ रहा है।

read more – GOVERNOR RAMEN DEKA : छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल रामेन डेका आज रायपुर आगमन, सीएम साय करेंगे स्वागत, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

GARIABAND CHHATTISGARH

सूत्रों के मुताबिक अमलीपदर को नेशनल हाइवे 130 से जोड़ने वाले इस रपटे पर अब आवाजाही करना किसी दुर्घटना को न्यौता देने जैसा बन गया है। नदी पार कर जाना ग्रामीणों की मजबूरी बना गयी है। फिर चाहे शिक्षकों को स्कूल जाना हो या हायर सेकेंडरी के बच्चों को स्कूल आना हो, वे जोखिम उठाकर नदी पार कर आवाजाही कर रहे हैं।

वही यहां आए दिन हादसे भी हो रहे, जिसमे कुछ लोगों की जान भी गई। पुल के अभाव में इलाके का कारोबार ठप हो गया है। लगातार मिल रहे आश्वासन के बाद भी सुविधा के लिए तरस रहे ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया है।

read more – SURAJPUR NEWS : सूरजपुर के सरकारी राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का हो रहा वितरण, बोरी में मिला मारा हुआ चूहा, वीडियो वायरल

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.