AB News

Gangster Lawrence Vishnoi : जुर्म के दुनिया के नए KING को आखिर कौन दे रहा है शय, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान की मदद करने वालों को दिया धमकी

Gangster Lawrence Vishnoi

इस वक्त देश में एक नया डॉन उभरकर सामने आ रहा है। जिसका नाम है लॉरेंस बिश्नोई, जो जेल की सलाखों के पीछे रहकर भी रंगदारी, धमकी और हत्या जैसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के बाद में अपराध की जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया में खुल कर ले रहा है। ऐसे में सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसे डॉन को किसकी शय मिल रही है। और कानून इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं ले रहा है। आखिर लॉरेंस बिश्नोई के इरादे क्यों है इतने बुलंद?…… आप को बता दें कि लॉरेंस अकेले ये सब कुछ कर रहा है।

read more – Head constable’s wife and daughter murdered in Surajpur: छत्तीसगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या, घर से 5KM दूर नहर में मिला शव.. पढ़िए पूरी खबर…

लॉरेंस के दोस्त, गुर्गे और उसका छोटा भाई, ये सब मिलकर लॉरेंस के जरायम की दुनिया को बढ़ा रहे हैं। लॉरेंस और उसका छोटा भाई अनमोल, सीधे तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना दुश्मन मान चुके हैं। लॉरेंस और अनमोल अब उन लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, जो सलमान खान के करीबी हैं या फिर जो उनकी किसी तरह से मदद कर रहे हैं। ऐसे में ये सोचने का गंभीर है की इतने खुलेआम धमकी देने के बाद भी देश का कानून कोई बड़ा एक्शन क्यों नहीं ले पा रही है।

Gangster Lawrence Vishnoi

शनिवार रात बांद्रा ईस्ट में सिद्दीकी के बेटे, विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद देश में सियासी घमासान शुरू हो गया। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 28 वर्षीय प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण लोणकर को सह-षड्यंत्रकारी बताया है।

पुलिस इस मामले में उसके भाई शुभम लोणकर की तलाश कर रही है। ये सभी कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक्टर सलमान खान को चेतावनी दी है। बिश्नोई गैंग ने कहा कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसे भी निशाने पर लिया जाएगा। यानी जो भी सलमान खान की मदद करने वाला है वह सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर होगा।

इससे पहले अप्रैल महीने में सलमान के घर के पास भी गोलीबारी की गई थी। बिश्नोई गिरोह साल 2022 में संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद काफी कुख्यात हो गया है। 2018 में अदालत की पेशी में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे। जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा।

Gangster Lawrence Vishnoi

आखिर सलमान खान ही क्यों है बिश्नोई गैंग के निशाने पर ?

बिश्नोई गैंग सलमान खान को सितंबर 1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरणों के शिकार में कथित संलिप्तता के कारण सलमान खान को मारना चाहता है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और इस शिकार की वजह से वे सलमान खान से नाराज हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में अदालत में कहा था कि “हम सलमान खान को जोधपुर में मार देंगे। जब हम कार्रवाई करेंगे, तब सबको पता चल जाएगा।” फिलहाल, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां अप्रैल 2024 में भी गोलीबारी हुई थी। साथ ही, दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास स्थित हैं।

Gangster Lawrence Vishnoi

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब के फिरोजपुर में 12 फरवरी 1993 को हुआ है। उसने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के दौरान ही वो एक छात्र संगठन से जुड़ा था, जहां पर उसकी मुलाकात छात्र संगठन के अध्यक्ष गोल्डी बराड़ से हुई थी। इसके बाद बिश्नोई के कदम अपराध की दुनिया की ओर मुड़ गए। पिछले दो दशक में उसने जुर्म का एक साम्राज्य खड़ा किया है।

उसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का दावा किया था। उसके खिलाफ दो दर्जन आपराधिक मामले हैं। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की भी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई खुले तौर पर डॉन दाऊद इब्राहिम को चुनौती दे चुका है।

और यह गैंग अब मायानगरी पर राज कर वसूली करना चाहता है ताकि उसका साम्राज्य और फैल सके। लॉरेंश के गैंग में 1000 से अधिक शूटर हैं और इसका साम्राज्य देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। यही नहीं 6 देशों में लॉरेंस के नाम से खौफ फैला हुआ है।

read more – Bomb Threat In Air India Flight : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, Delhi IGI एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग

 

 

 

Exit mobile version