spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई टारगेट में पहले नबंर पर सलमान खान, जाने कौन-कौन है इस हिट लिस्ट में शामिल…..

Gangster Lawrence Bishnoi

मुंबई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने 5 टारगॉ का खुलासा किया है। वही NIA  लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ से कर रही है। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और उसका आतंकवादी नेटवर्क तेजी से विस्तारित हो रहा है।

महाराष्ट्र के मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।  वही लॉरेंस के इशारे पर गुर्गे लगातार वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं। पिछले दिनों NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने 5 टारगेट के बारे में खुलासा किया था. इनमें लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम शामिल है।

Gangster Lawrence Bishnoi

सलमान खान

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने कुबूल किया सलमान खान को मारना चाहता है। लॉरेंस का कहना था कि काले हिरण के शिकार मामले से वो सलमान से नाराज है क्योंकि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है इसके लिए लॉरेंस ने संपत नेहरा को सलमान की रेकी के लिए भी मुंबई भेजा था। लेकिन संपत को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वही सलमान को मारने के लिए घर पर फायरिंग भी करवाई थी।

Salman Khan — The Movie Database (TMDB)

Baba Siddique Shot Dead : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

सगुनप्रीत सिंह

लॉरेंस के टारगेट पर पंजाबी गायब सिद्धू मूसावाला का मैनेजर सगुनप्रीत है, सगुन ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटरों को पनाह दी थी। मिद्दुखेड़ा की मोहाली में हत्या की गई थी. छात्र राजनीति के समय से लॉरेंस गैंग विक्की मिद्दुखेड़ा को अपना भाई समान मानते थे. उसकी साल 2021 में हत्या कर दी गई थी.

Gangster Lawrence Bishnoi

गैंगस्टर मनदीप धालीवाल

गैंगस्टर मनदीप धालीवाल को लॉरेंस ने हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है. धालीवाल को बंबीहा गैंग के लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी माना जाता है. लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया था कि वो मनदीप को इसलिए मारना चाहता है, क्योंकि उसने भी विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी।

गैंगस्टर कौशल चौधरी

लॉरेंस बिश्नोई के चौथे नंबर पर कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी है। जो फिलहाल गुरुग्राम की जेल में बंद है। ये लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का जानी दुश्मन है। लॉरेंस ने बताया कि, कौशल चौधरी ने भी सिर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे।

 गैंगस्टर कौशल चौधरी

Gangster Lawrence Bishnoi

अमित डागर

अमित डागर बंबीहा गैंग का हेड है. ये लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग है. विक्की की हत्या की प्लानिंग इसी ने की थी. लॉरेंस ने NIA को बताया था कि लक्की पटियाल मेरा दुश्मन गैंग है. लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ का कत्ल किया गया था।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.