spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Gangster commits suicide in Jail: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर ने की आत्महत्या, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का था करीबी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली. Gangster commits suicide in Jail: दिल्ली में तिहाड़ जेल की मंडोली जेल नंबर 15 में बंद कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने आत्महत्या कर ली है। जेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी सुबह के समय मिली। सलमान त्यागी पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) समेत हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में दर्जनों मुकदमे चल रहे थे.

Gangster Salman Tyagi committed suicide in delhi Mandoli Jail पश्चिमी यूपी  के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली की जेल में खुदकुशी की, चादर से लटका  मिला, Ncr Hindi News ...

Gangster commits suicide in Jail: गैंगस्टर सलमान त्यागी का नाम दिल्ली के अपराध जगत में लंबे समय से चर्चा में रहा है। वो कई संगीन अपराधों में शामिल रहा, जिनमें हत्या, रंगदारी और अवैध हथियारों से संबंधित मामले शामिल हैं। फिलहाल, आत्महत्या के कारण की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जेल प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गए हैं, ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

Read More: Massive fire in forest: तुर्की के उत्तर-पश्चिम में अस्पताल के पास जंगल में भीषण आग, दमकलकर्मी जुटे राहत कार्य में

जेल में बैठकर चलवाई गोली
Gangster commits suicide in Jail: सुभाष नगर इलाके में दो सगे भाइयों पर दर्जन भर गोलियां चलावाने का आरोप भी सलमान त्यागी पर था। आरोप है कि जेल में बैठकर गैंगस्टर ने इस साजिश को रचा था। इस वारदात को उसके बाहर मौजूद शूटरों ने अंजाम दिया था, जिसके पीछे सलमान का दिमाग काम कर रहा था। इस घटना ने जेल सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Gangster Salman Tyagi committed suicide in delhi Mandoli Jail पश्चिमी यूपी  का बड़ा गैंगस्टर सलमान त्यागी दिल्ली की जेल में चादर से लटका मिला, खुदकुशी  की आशंका, Ncr Hindi News ...

यह मामला दिल्ली के अपराध जगत और जेल प्रशासन के लिए एक गंभीर मुद्दा बन गया है और आगे की जांच से इस घटना के और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान त्यागी के करीबी रिश्ते थे, वो लंबे समय से लॉरेंस ग्रुप से जुड़ा हुआ था। सलमान त्यागी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई बार बात भी कर चुका था। सूत्र अनुसार सलमान, लॉरेंस गैंग के एक्सटॉर्शन और फायरिंग जैसे कई काम भी कर चुका था। कुछ दिनों पहले सलमान के पास से जेल प्रशासन ने फोन भी बरामद किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.