spot_img
Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

GANGSTER AMAN SAHU : लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को 30 से ज्यादा जवानों की कड़ी सुरक्षा में लाया गया रायपुर, Court में पेश कर पुलिस लेगी रिमांड

GANGSTER AMAN SAHU

रायपुर। बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी के दफ्तर के सामने उसकी कार पर दिनदहाड़े गोली कांड मामले में मुख्य आरोपी बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड के सरायकेला जेल से रायपुर लाया गया है। बता दें कि अमन साहू के ऊपर 100 से ज्यादा मामले हैं और ऐसा माना जाता है कि अमन साहू लॉरेंस बिश्नोई का खास सदस्य माना जाता है। बता दें कि 40 जवानों की सुरक्षा में झारखंड के गिरिडीह जेल से उन्हें लाया गया है।

 

READ MORE – COLLECTOR WITH BREAKFAST : प्रशासन की एक अनोखी पहल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी और झारखंड जेल में बंद अमन साहू को 13-14 अक्टूबर की आधी रात रायपुर लाया गया। उसे झारखंड की सरायकला जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया है। अमन को झारखंड से रायपुर लाने के 30 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए थे।

GANGSTER AMAN SAHU

इसके अलावा राज्य की सीमा पर अलग बैकअप टीम मौजूद थी। रायपुर आते ही अमन को क्राइम ब्रांच ऑफिस में ले गए। वहीं पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगेगी। जहां अमन से कोल कारोबारी की हत्या सहित कई मामलों में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि अमन साहू पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी और किडैनपिंग के गंभीर मामले दर्ज हैं।

साथ ही झारखंड के धनबाद, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो जैसे जिले में उसका नेटवर्क फैला है। इस गिरोह के निशाने पर बिल्डर, ट्रांसपोर्टर और कारोबारी होते हैं, जिनसे से रंगदारी वसूलता है। वहीं दावा किया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ अमन साहू के अच्छे संबंध हैं। उसके इशारों पर यह कई वारदातों को अंजाम देता है। अमन साहू का रायपुर लाया जाना छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।

जुलाई में चलवाई थी गोली

गौरतलब है कि 13 जुलाई को रायपुर का तेलीबांधा रिंग रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। अमन साहू के गुर्गों ने सड़क और कंस्ट्रक्शन के बड़े कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर उनके कार्यालय ‘पीआरए कंस्ट्रक्शन’ के बाहर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में प्रहलाद राय अग्रवाल बाल-बाल बच गए थे।

इसके बाद पुलिस ने अमन साहू और मलेशिया में बैठे मयंक सिंह गैंग के कई शूटरों पर शिकंजा कसा था। इससे पहले 23 मई को रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी की हत्या की साजिश भी हुई थी। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे इस गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

READ MORE – Hina Khan wrote an emotional post: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की आंखों में बची सिर्फ एक पलक, इमोशलन पोस्ट कर लिखा- ‘सब ठीक हो जाएगा’।‘  

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.