AB News

Ganesh visarjan 2024 : राजधानी में 19 सितम्बर की रात निकाला जाएगा गणेश झांकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट, जानें पूरी डिटेल्स

Ganesh visarjan 2024

रायपुर। पूरे देशभर में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर सभी छोटी और बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। राजधानी में सोमवार से गणेश विसर्जन शुरू हो गया है। वहीं प्रशासन ने 19 सितंबर की रात गणेश झांकी निकालने की अनुमति दी है। हर साल की तरह इस बार भी झांकी शारदा चौक जीई रोड से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर होकर महादेव घाट पहुंचेगी।

इस साल विसर्जन और झांकी में साउंड सिस्टम (डीजे) बजाने की अनुमति नहीं है। झांकी बिना डीजे धुमाल बैंड के साथ निकलेगी। हालांकि ज्यादातर झांकी समिति की ओर से डीजे की अनुमति मांगी गई है, लेकिन किसी को अनुमति नहीं दी जा रही है। तो वहीं हर साल की तरह इस बार भी रायपुर में विसर्जन कुंड स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने 7 क्रेन की व्यवस्था भी की है।

Ganesh visarjan 2024

वही इस बार गणेश विसर्जन के पहले 11 सितंबर को ही शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी को चिट्ठी लिखकर निर्देश जारी कर डेसीबल से ज्यादा साउंड वाले डीजे का उपयोग को पूरी तरह से बैन करने के लिए कहां है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाए।

प्रशासन की ओर से अपील की है कि पारम्परिक वाद्ययंत्रों का ही उपयोग करें, जिससे दूसरों को परेशानी न हो। रायपुर में हर साल झांकी में 90 से ज्यादा छोटी-बड़ी प्रतिमाएं शामिल होती हैं। राजनांदगांव से भी झांकियां आती हैं। झांकियों के साथ डीजे भी रहते हैं। समितियां दूसरे राज्यों व शहरों से बड़े-बड़े डीजे, धुमाल और लाइट सिस्टम मंगवाती है। रातभर डीजे बजता है। जबकि कोर्ट ने रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसलिए इस बार प्रशासन-पुलिस सख्ती कर रही है।

Ganesh visarjan 2024

19 को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
इन सड़कों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

 

Exit mobile version