Ganesh chaturthi 2024
सरस्वती साहू रायपुर। हिन्दु मान्यताओं के अनुसार गणपति को पूरे विधि विधानों के साथ विराजमान करने से घर में सुख-समृध्दि और समपन्नता आती हैं। हिन्दु पंचाग के मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि यानि 6 सितम्बर 2024 को 03:01 मिनट पर शुरू होने जा रही है, जो 07 सितंबर को शाम 05:37 मिनट तक होगी। इसलिए इस साल बप्पा को 7 सिंतबर को विराजित किया जाएगा।
गणपति बप्पा को सभी देवों में प्रथम पूज्य और बुध्दि का देवता माना जाता हैं। इनकी पत्नी रिध्दी और सिध्दी हैं। पूरे भारत वर्ष में गणेश चतुर्थी को बड़े धुमधाम से मनाया जाता हैं। यह उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता हैं। आइए जानते हैं कि इस साल के घर या ऑफिस में बप्पा की स्थापना कैसें करे साथ इनकी पूजा की विधी विधानों के बारे में भी जानेगें।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्तु
इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाया जा रहा हैं। बप्पा को स्थापित करने का शुभ मुहुर्त सुबह के 11:03 मिनट से लेकर दोपहर के 01:34 मिनट तक हैं। गणेश चतुर्थी के दिन सुबह उठकर सफेद तिल को पानी में डालकर स्नान करना चाहिए। वैसे तो गणपति जी दोपहर के समय पैदा हुए इसलिए इस समय पूजा करने का विशेष महत्तव होता हैं।
Ganesh chaturthi 2024
मूर्ति स्थापना कैसे करें
सबसे पहले सुबह उठकर मंदिर की साफ-सफाई अवश्य करें। मूर्ति स्थापना करने से पहले रंगोली और फूलों से मंदिर को सजाएं। भगवान के लिए आसन जरूर रखें। उनके आसन के सामने कलश में दीपक, गंगाजल,चावल, आम के पत्ते, रोली आदि सजाकर मंदिर में अवश्य रखे। अब एक चौकी के ऊपर साफ कपड़ा रखकर उसपर गणेश की मूर्ती को स्थापित करें।
बप्पा की स्थापना के बाद उन्हें पंचामृत से स्नान जरूर कराएं। इसके बाद गणेश जी को पीले वस्त्र, जनेऊ, चंदन,शमी, फल और फूल चढ़ाए साथ ही कलश में दीपक जलाएं। भगवान गणेश को 21 दूब और उनका प्रिय भोजन मोदक जरूर अर्पित करें। गणेश जी आरती करें और प्रसाद बांटे।
गणपति को भोग अवश्य लगाएं
श्रीखंड
भगवान गणेश को दही और चीनी से बनाए जाने वाला केसरिया श्रीखंड उनका पंसदीदा भोग माना जाता हैं, कहा जाता हैं कि जो बप्पा को श्रीखंड का भोग लगाते है, उनके घर में सदा खुशहाली रहती है।
Ganesh chaturthi 2024
मालपुआ
जीवन में आ रही परेशानियां कम करना हैं तो इस गणेश चतुर्थी के बप्पा को मालपुआ का भोग जरूर लगाए। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मालपुआ का भोग लगाना शुभ होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
कहा जाताहैं कि भगवान गणेश कि स्थापना के लिए उत्तर दिशा को सबसे ज्यादा उत्तम और शुभ माना जाता हैं। इससे परिवार में खुशहाली और समृध्दि आती हैं।
भगवान गणेश की स्थापना करते वक्त इन मंत्रो का जाप अवश्य करें-
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्ष