Fraud worth crores in Balrampur
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया हैं। 30 गांव के लोग इस ठगी में अपनी लगभग 10 करोड़ो पैसा गवां चुके है। यह ठगी ANTOFAGASTA PLC ऐप के माध्यम से की गई है। इस ऐप को इंस्टॉल कर ठगी का शिकार हो गए। पूरा मामला चलगली थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी के मुताबिक इस ऐप से करोड़ो रूपए फंसने के बाद ऐप से पैसा निकलना बंद हो गया। वही ऐप को अनइंस्टॉल कर फिर से चालू करने पर 8400 रूपए मांगे जा रहे थे। इसके बाद 50 लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी के मामले में थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा हैं कि इस ऐप में पैंसा निवेश करने की शुरूवात एक चेन्नई जाकर काम करने वाले युवक ने की थी। उसने इस ऐप में 600 रुपए जमा करके रोज के 12 रुपए उसके अकाउंट में आने लगे तो इसकी जानकारी अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को दी।
Fraud worth crores in Balrampur
ANTOFAGASTA PLC ऐप से करोड़ो की ठगी
दरअसल यह ANTOFAGASTA PLC लोगों ने APK लिंक से जॉइन किया था। यह ऐप गूगल के प्ले स्टोर में नही हैं। वही बलरामपुर जिले बड़ी संख्या में लोगों ने इस ऐप को उपयोग करना शुरू किया और ऐप में पैसे जमा कराए। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक और अधिकांश किसान लोगों ने20 हजार रुपए से 7 लाख रुपए तक का निवेश किया है।
ज्यादा रिर्टन के लालच में 20 हजार से 7 लाख तक निवेश
ऐप में शुरुआत में पैसे निवेश करने पर उपयोगकर्ताओं के खातों में धन जमा होने का दावा किया गया। बाद में कहा गया कि लाभांश राशि ऐप में ही सुरक्षित रहेगी। कुछ समय बाद, ऐप ने टेक्लनीकल प्रॉब्लम का हवाला देते हुए सभी लेनदेन रोक दिए। जब कुछ लोगों ने ऐप को फिर से चालू करने की कोशिश की, तो उनसे 8400 रुपए की मांग की गई। हालांकि, पैसे जमा करने के बावजूद ऐप ने फिर से काम करना बंद कर दिया और निकासी की प्रक्रिया ठप हो गई।इसके बाद लोगों को ठगी का एहसास हुआ।
Fraud worth crores in Balrampur
ठगी की जानकारी होने पर थाने में FIR
गांव के लोगों ने ज्यादा रिटर्न के लालच में पीएम आवास योजना की मिली राशि को भी निवेश कर दिया। कई लोगों ने अपनी खड़ी फसलें बेचकर बड़ी रकम ऐप में लगा दी। अब ऐप के बंद होने से वे काफी परेशान का हो रहे हैं। वही गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में चलगली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है, और कुल ठगी की राशि 10 करोड़ रुपए से अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।
ANTOFAAGASTA PLC यूके में कॉपर माइनिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड
बता दें कि ANTOFAAGASTA PLC नाम का ऐप एक यूके में रजिस्टर्ड कॉपर माइनिंग कंपनी के नाम से बनाया गया है। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है कि यह लंदन स्टॉक एक्सचेंज में एक प्रमुख माइनिंग कंपनी है। आशंका जताई जा रही है कि इस कंपनी के नाम का गलत उपयोग करके लोगों से ठगी की गई है।