Former President Dr APJ Abdul Kalam
मुंबई। भारत के 11वें राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायी जीवन कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। इस बायोपिक फिल्म का नाम होगा “कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया”, जिसकी घोषणा हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई।
इस फिल्म में डॉ. कलाम का किरदार निभाने जा रहे हैं साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush)। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “मैं वास्तव में धन्य और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि मुझे डॉ. कलाम जैसे महान नेता की भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है।”
Former President Dr APJ Abdul Kalam
फिल्म का निर्देशन करेंगे ओम राउत (Om Raut), जो इससे पहले ‘तानाजी’ और विवादित फिल्म ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। बायोपिक को अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका स्क्रीनप्ले लिखा है सैयविन क्वाड्रस (Saiwyn Quadras) ने, जो ‘मैरी कॉम’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है, जिसमें टैगलाइन है – “रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक… एक लेजेंड की यात्रा शुरू होती है…”
Former President Dr APJ Abdul Kalam
हालांकि जहां एक ओर लोग डॉ. कलाम की बायोपिक को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुछ दर्शकों ने डायरेक्टर ओम राउत पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं यह फिल्म भी ‘आदिपुरुष’ की तरह विवादों में न घिर जाए।
डॉ. कलाम एक वैज्ञानिक, इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित नेता थे, जिन्होंने 27 जुलाई 2015 को 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उन्हें ‘जनता का राष्ट्रपति’ कहा जाता है और आज भी उनके विचार और जीवनशैली करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं।
अब देखना होगा कि धनुष और ओम राउत की जोड़ी डॉ. कलाम की इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक जीवन यात्रा को किस तरह परदे पर उतारती है।
धनुष के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
धनुष फिलहाल तमिल और हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में Kuberaa, Idly Kadai, तेरे इश्क में, और धनुष 56 शामिल हैं। वहीं, उनकी आने वाली बायोपिक फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है और 2026 में रिलीज की उम्मीद है। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है।