spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान! ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने CG की बेटी का किया सम्मान

जशपुर की बेटी को ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड मैडल मिला है, छत्तीसगढ़ के जिले बगीचा की रहने वाली स्मृति खर्चे को इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंज्नेवयरिंग के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने टॉनी एबॉट (Tony Abbott) आज गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया है, आस्ट्रेलिया में जशपुर की बेटी को मिले इतने बड़े सम्मान पर मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता जाहिर की है.

बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान! ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने CG की बेटी का किया सम्मान

सीएम ने एक्स पर लिखा कि “बगीचा की बेटी ने बढ़ाया जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का मान, अत्यंत हर्ष की बात है कि बिटिया स्मृति खर्चे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने गोल्ड मेडल से नवाजा है, स्मृति को यह उपलब्धि इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है, बिटिया स्मृति को इस महती उपलब्धि के लिए अशेष बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”

इसे भी देखे – नया रायपुर के जंगल सफारी में 74 वन्यजीवों की मौत, सेंट्रल जू अथॉरिटी करेगी जांच

बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने CG की बेटी का किया सम्मान

बता दें कि स्मृति ने Lovely Professional University जालंधर से अपनी बीटेक की पढ़ाई की और उनको B-tech in electrical and electronics engineering (छत्तीसगढ़) में गोल्ड मेडल मिला है, स्मृति के पिता अनंत ख़र्चे और माता वंदना खर्चे सहित परिवार के लोग स्मृति के इस उपलब्धि से कॉफी खुशी जाहिर की है.

पिता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं, (छत्तीसगढ़) माता वंदना खर्चे गृहणी हैं. स्मृति खर्चे बगीचा प्राथमिक शाला शिशु मंदिर बगीचा में रहकर पढ़ाई की, 6वीं से 10वीं तक नवोदय जशपुर में 11वीं और 12वीं के लिए नवोदय विद्यालय कोरिया में रहकर पढ़ाई की 10वीं में ऑल इंडिया टॉपर रही हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.