Foreign Minister S. Jaishankar’s visit to Pakistan
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इस बार शिखर सम्मेलन (SCO) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, और जयशंकर 15-16 अक्टूबर को वहां होने वाली SCO बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। यह 9 साल में पहला मौका है जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेगा।
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेस के जरिए कहा कि – पाकिस्तान ने 29 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को एक मींटिग के लिए आंमत्रण भेजा था। पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि बैठक में भाग लेने के लिए सभी देशों के मंत्रियों को न्योता भेजा था। इसके बाद ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर जाना तय हुआ।
Foreign Minister S. Jaishankar’s visit to Pakistan
एस जयशंकर ने कहा – ‘पाकिस्तान से बातचीत करने का दौर खत्म’
इसके बाद एस जयशंकर ने 30 अगस्त को पीएम मोदी से मिले और कहा था, “पाकिस्तान से बातचीत करने का दौर खत्म हो चुका है। हर चीज का समय होता है, हर काम कभी ना कभी अपने अंजाम तक पहुंचता है। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो अब वहां आर्टिकल 370 हट चुका है, यानी मुद्दा ही खत्म हो चुका है। अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर क्यों विचार करना चाहिए।”
सुषमा स्वराज का पाकिस्तान का आखिरी दाैरा
इससे पहले 2015 में आखिरी बार पीएम नरेंद्र मोदी सरप्राइज विजिट में लहौर गए थे। इस दौरान वे पाकिस्तान के PM नवाज शरीफ से मुलाकात की। इसी साल दिसंबर में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पाकिस्तान दौरे में थी। 2019 में भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने का बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और इसके बाद कोई हाई लेवल बैठक नही हुई।